खोये हुए मोबाइल फोन पाकर गदगद हुए लोग

0
222

सीसीएस व एसओजी ने की गुम फोन की बरामदगी

देहरादून। नए साल में पुलिस ने आमजन को तोहफा देते हुए पचास लाख, पचास हजार रूपए कीमत के 252 खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। मोबाइन पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होने दून पुलिस की प्रशंसा की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जनपद मे खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी के लिए साइबर क्राइम सैल तथा एसओजी ग्रामीण की टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए साइबर क्राइम सैल, एसओजी ग्रामीण की टीमों की ओर से सर्विलांस के माध्यम से उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बिजनौर, दिल्ली, मेरठ आदि राज्यों से जनपद से खोये हुए कुल 252 स्मार्ट मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पचास लाख, पचास हजार रूपए है बरामद किए गए। जिन्हें सोमवार को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अपने खोए मोबाईल फोन को पाकर उनके स्वामियों की ओर से पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

सूचनाओं पर तत्काल होती है कार्रवाई

मोबाइलों की रिकवरी के लिए जनपद पुलिस की ओर से स्थापित किए गए साइबर क्राइम सेल, एसओजी ग्रामीण में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस की ओर से उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किए जाते हैं। पूर्व में भी साइबर क्राइम सैल, एसओजी देहात टीम की ओर से मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुके है।

लालच में पुराने फोन न खरीदें लोग: एसएसपी

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर की ओर से आमजनमानस से अपील की गई है कि कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल फोन न खरीदें।

एसओजी ने किया ईनामी अपराधी को गिरफ्तार

देहरादून। फरार इनामी आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने 25000 का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पटेल नगर से चोरी की वारदात में शामिल आरोपी शाहबाज और शहजाद निवासी मूढोला जिला बिजनौर काफी समय से फरार चल रहा था अभियुक्त शाहबाज बंद घरों का ताला तोड़कर चोरियों को अंजाम देता था अभियुक्त शाहबाज पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था सूचना तंत्र से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी प्रभारी मुकेश त्यागी की अगुवाई में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर एक सफेद धातु की एक चेन भी बरामद की गई पुलिस ने आरोपी शाहबाज को जेल भेज दिया