आशीष त्रिपाठी ने सूचना विभाग में एडी का पदभार ग्रहण किया

0
279

डॉ. नितिन उपाध्याय ने संयुक्त निदेशक सूचना का कार्यभार ग्रहण

देहरादून। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत आशीष कुमार त्रिपाठी ने पदोन्नति प्राप्त होने के बाद सोमवार को अपर निदेशक पद का पदभार ग्रहण किया गया। विभाग में उप निदेशक पद पर कार्यरत डॉ. नितिन उपाध्याय की ओर से भी पदोन्नति के पश्चात संयुक्त निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक केएस चौहान, उप निदेशक रवि विजारनियां, मनोज श्रीवास्तव आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सूचना भवन में पदभार ग्रहण करने के पश्चात अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय को विभागीय कार्मिकों एवं अधिकारियों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी एवं महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी की ओर से विभागीय कार्मिकों से संबंधित प्रकरणों के शीघ्र समाधान करने का अनुरोध किया गया, जबकि महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट की ओर से अनुरोध किया कि विभागीय ढांचे का कार्यहित में पुनर्गठन की कार्यवाही की जाए। अपर निदेशक त्रिपाठी ने संघ को आश्वस्त किया कि कार्मिकों के हित में हर संभव कदम उठाये जाएंगे। किसी भी कार्मिक का अहित नही होने दिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकों से टीम भावना से कार्य करने की अपेक्षा की। संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सुषमा, संगठन मंत्री अंकित चौहान, व्यवस्थाधिकारी रामपाल रावत आदि की ओर से भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। विभिन्न संगठनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने भी अपर निदेशक एवं संयुक्त निदेशक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया चैप्टर के पदाधिकारियों की ओर से भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट, संयुक्त मंत्री राकेश डोभाल, सदस्य वैभव गोयल आदि की ओर से बधाई देते हुए पीआरएसआई के कार्यकलापों की जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री बिजेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष स्वप्रिल सिन्हा, संगठन मंत्री प्रमोद बेलवाल आदि शामिल थे।