देहरादून। भारतीय क्रिकेटर और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं। डॉक्टरों का पैनल लगातार उनकी जांच कर रहा है। मैक्स हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट आशीष यागनिक के मुताबिक ऋषभ की स्थिति सामान्य है। वह लगातार डॉक्टरों से बातचीत भी कर हैं। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषभ की मां से फोन पर बातचीत की है और अच्छे इलाज का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऋषभ पंत के इलाज मंे कोई कसर नही छोड़ेगी। वहीं, सीएम धामी पहले ही बोल चुके हैं कि ऋषभ पंत के इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समूचित इलाज करने की सभी संभव व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।