हल्द्वानी। सर्द मौसम के बीच बनभूलपुरा का अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू होते ही माहौल गर्म है। कोई अतिक्रमण को ध्वस्त करने को सही ठहरा रहा तो कोई बचाव में बोल रहा है। लेकिन हाई कोर्ट के सख्त आदेश के आगे किसी की नहीं चलने वाली है। कार्रवाई के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं कार्रवाई के विरोध में थाने के बाहर सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए।
रेलवे भूमि को लेकर पिलर लगाने की कार्रवाई के तहत पांच चौराहे से बनभूलपुरा का रास्ता ब्लॉक किया है। रेलवे बाजार, नया बाजार एवं ताज चौराहे के आसपास के क्षेत्र की दुकानें बंद की गई हैं।
बुधवार को रेलवे व प्रशासनिक अमला बनभूलपुरा में पूरे लावलश्कर के साथ आया। पिलर लगाने के साथ ही अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए जाएंगे। हाई कोर्ट ने रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रशासन व पुलिस से सहयोग करने के लिए कहा है।
सोमवार को रेलवे व प्रशासन की बैठक में तय हुआ था कि बुधवार से रेलवे पिलर लगाने के बाद मुनादी कराना शुरू कर देगा। इसी क्रम में आज पूर्वाेत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के अधिकारी स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बनभूलपुरा पहुंचें। जहां तक अतिक्रमण टूटना है, वहां पिलर लगाए जाएंगे।