ताज़ा खबरदिल्लीधर्म-संस्कृति

अयोध्या जी में भगवान राजा राम, पंच देवों व भगवती अन्नपूर्णा, हनुमान जी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भजन कीर्तन का आयोजन

दिल्ली 03 जून । नजफगढ़ दिल्ली के धर्मपुरा ए- ब्लाक RZ-8 Block -A, कालोनी वासियों ने अयोध्या जी मे आयोजित भगवान राजा राम  व पंच परमेश्वर गणेशजी, भगवान शंकर, भगवान विष्णु, मां शक्ति व जाग्रत भगवान सूर्य साथ ही मां अन्नपूर्णा, चिरंजीवी हनुमान जी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर कालोनी मे तीन दिवसीय भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।  यह आयोजन बब्लू पहलवान, लखन यादव, प्रवीण यादव, पुजो यादव, अजीत यादव, सुबोध यादव, विजय यादव, पिताम्बर यादव, जितेन्द्र यादव, अर्जुन पासवान, चन्दन पासवान, विपिन यादव व सिंटू यादव के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
भजन कीर्तन मे श्रधालुओं को जलपान वितरण किया गया। आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button