उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

सुरक्षा व सतर्कता के बीच मनेगा नए साल का जश्न

डीआईजी गढ़वाल ने एसएसपी व एसपी को दिए कड़ाई से पालन कराने के निर्देश

देहरादून। डीआईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल की ओर से आगामी नववर्ष की पूर्व संध्या व वर्ष 2022 के समापन के अवसर पर एवं नव वर्ष 2023 के स्वागत संबंधी विभिन्न कार्यक्रम व आतिशबाजी आदि के मद्देनजर रेंज के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को जरूरी निर्देश दिए गए। डीआईजी गढ़वाल रेंज ने निर्देश दिएकि 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष 2023 के दिन एवं रात्रि को परिक्षेत्र के जनपदों के जिन-जिन स्थानों पर कार्यक्रम व पार्टी का आयोजन प्रस्तावित हों ऐसे स्थलों पर शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर समुचित पुलिस प्रबंधन करना सुनिश्चित करें। नववर्ष की पूर्व संध्या के मद्देनजर पुलिस व अभिसूचना तंत्र को पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में सतर्क करते हुए व्यापक चैकिंग, पिकेट, गश्त ड्यूटी को प्रभावी कराना सुनिश्चित करें जिससे शरारती तत्वों की ओर से की जाने वाली संभावित घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। होटलों, रेस्तरा, ढ़ाबों जिनमें उक्त अवसर पर कार्यक्रम एवं पार्टी का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है की प्रभावी रूप से चैकिंग कर उन स्थानों पर सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के साथ ही वहां सतर्क दृष्टि रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि इन स्थानों पर कार्यक्रम के दौरान शराब, अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तो नहीं कराया जा रहा है। यदि किसी होटल, रेस्ताराओं, ढाबों में इस प्रकार का प्रकरण प्रकाश में आता है तो उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। डीआईजी गढ़वाल ने जनपदों के व्यस्तम सड़क मार्गों, चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों को पूर्व से चिन्हित कर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु रखने के लिए पुलिस बल नियुक्त कर प्रभावी चैकिंग करायी जाये ताकि तेज रफ्तार वाहनों के कारण किसी प्रकार की कोई भी दुर्घटना घटित न हो पाए। नव-वर्ष की पूर्व संध्या के आयोजन के फलस्वरुप यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण वाहनो की पार्किंग व्यवस्था का पूर्व से ही प्रबंध कर लिया जाए जिससे सड़क मार्गो पर अनावश्यक रुप से यातायात प्रभावित न हो पाए। नववर्ष की पूर्व संध्या पर उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप आतिशबाजी कितने समय के लिये की जा सकती है, इसका अनुपालन भी प्रभावी रूप से कराया जाए। वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण पुनः न्यू वैरिएंट के रूप में सक्रिय हो रहा है। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन व संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी का भी इस दौरान कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

Related Articles

Back to top button