सिक्स सिग्मा टीम को सीएम धामी ने किया सम्मानित

0
122

चारधाम यात्रा के दौरान मेडिकल सेवा देने वालों को दिए प्रशस्ति पत्र

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवा प्रदान कराने वाली सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के सदस्यों का सम्मान किया। सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल टीम के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान डॉ. प्रदीप भारद्वाज के नेतृत्व में सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल टीम के सदस्यों के द्वारा सराहनीय कार्य किए है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में परिस्थिति अनुकूल न होने पर भी टीम के स्वास्थ्य सेवकों ने उत्कृष्ट कार्य किया, जो बधाई के पात्र हैं।  सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस सम्मान समारोह में चारधाम यात्रा  में मेडिकल सर्विस देने वाले और उत्तराखंड की पवित्र धरा से, भारत की गौरवशाली परम्परा के साथ-उत्तम स्वास्थ्य सेवा, सत्य, साहस, और पराक्रम से प्रदेश के विकास में चार चांद लगाने  और सरकार के साथ-साथ कंधें से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के सदस्यों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके कार्यों का सराहा और उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा प्रोग्राम में विभिन्न संसाधनों और प्रसार माध्यमों से स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान करने वालों को भी सम्मानित किया गया। डॉ. भारद्वाज ने बताया टीम के सभी सदस्य भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना-गुरुड कमांडो, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है, जिसके कारण मेडिकल टीम माउंटेन क्षेत्रों मे रेस्क्यू ऑपरेशन करने और पीड़ित को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा सकती है।