पूर्व सीएम के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने दिया गांधी पार्क में धरना
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच एवं वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में भारी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में गांधी पार्क में धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। रावत ने भाजपा सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था लचर अवस्था में पहुंच गयी है। आए दिन महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं घटित हो रही है। रावत ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। उन्होनें सरकार से मांग की है कि अंकिता भण्डारी प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जॉच उच्च न्यायालय के न्यायधीश की निगरानी में हों ताकि वीआईपी का नाम उजागर हो सके और सत्य सबके सामने आ सके। धरने में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह कुंजवाल, हीरा सिंह बिष्ट, मंत्री प्रसाद नैथानी, संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, राजपाल खरोला, सतपाल ब्रहमचारी, सुरेन्द्र अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी, विरेन्द्र पोखरियाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, अमरजीत सिंह, एससी विभाग अध्यक्ष दर्शन लाल, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, सुशील राठी, आशा मनोरमा डोबरियाल, नजमा खान, महावीर रावत, धर्म सिंह पंवार, राकेश नेगी, मनीष नागपाल, कमल रावत, पुष्पा पंवार, सरोज देवराडी, आशा टम्टा, अंबिका चौहान आदि मौजूद रहे।