दिव्यांग बालक व बालिकाओं को रजाई व खाने के पैकेट दिए

0
244

देहरादून। प्रथम श्वास फाउंडेशन द्वारा, अपने सभी साथियों के सहयोग से श्री सत्य साई आश्रम मे दिव्यांग बालक व बालिकाओं को 31 रजाई, व खाने के स्नैक्स आदि दिये गये। इस पुनीत कार्य मे अध्यक्ष अनामिका जिंदल, शिवता, प्रमोद गुप्ता, विनीत गुप्ता, मनोज, कुंकुम सिंघल, इंदु शर्मा, बबीता गुप्ता, मो ना शर्मा, भक्ति, संजय गर्ग, नवीन गुप्ता व अनूपा जी , डॉ मयंक जैन, डॉ अमन दमीर का भागीरथी सहयोग रहा। महादेव की कृपा से हम ये सेवा कर सके।