पहली बार शहर में जानकारी के आधार पर बना 25 दिसबर का ट्रैफ़िक प्लान
जाम से राहत के लिए बनाई गई एक कार्यबध योजना
देहरादून। क्रिसमस पर्व को लेकर यातायात पुलिस ने व्यापक तैयारी कर ली है। पिछले 15 दिनो से यातायात पुलिस की ओर से अलग-अलग शॉपिंग मॉल, होटेल, इवेंट मैनेजरो आदि से बातचित कर तथा सरकारी कार्यालयों में पर्मिशन हेतु किए गए आवेदन, एलआईयू विभाग से प्राप्त गोपनीय सूचनाओं, सोशल मीडिया के ट्रेंड्ज़ आदि का विश्लेषण कर एक अच्छा यातायात प्लान तैयार किया गया है। क्रिसमस पर्व पर शहर में पर्यटकों एवम् स्थानीय लोगों का बहुतायत संख्या में आवागमन बना रहता है। अतः इस दौरान शहर खरीदारी एवं क्रिसमस मनाने के लिए आने-जाने वाले सभी पर्यटक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलो में ही पार्क करें ताकि किसी को परेशानियो का सामना ना करना पड़े। संबंध में अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात की ओर से यातायात, सीपीयू पुलिस के सभी अधिकारियों-कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तैयार योजना के तहत कार्यवाही किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस की ओर से जो योजना तैयारी की गई है उसके अनुसार खरीददारी एवं क्रिसमस मनाने के लिए आने-जाने वाले समस्त वाहन चालक आपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करेंगे। यातायात सुचारू एवं सुव्यस्तिथ किए जाने के लिए यातायात पुलिस टीम 5 क्रेन मोबाइल (नो पार्किंग जोन में खड़े करने वाले वाहनों के विरुद्ध टोइंग की कार्यवाही के लिए) 1 क्लेंप मोबाइल, राजपुर रोड एवं घंटाघर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात। 6 हॉक मोबाइल टीम भ्रमणशील, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी तथा कार्यवाही। अलग अलग समय पर दबाव वाले क्षेत्रों की पहचान की गयी है और दिवाली की यातायात योजना के आधार पर इस बार भी शिफ़्टिंग डूटी लगाई जाएगी। देहरादून शहर के जिन मॉल, कॉम्प्लेक्स, होटल एवं धर्मशालाओ आदि में पार्किंग की सुविधा है के समस्त स्वामी, प्रबंधक अपने यहां मौजूद वाहन पार्किंग क्षमता के अनुरूप वाहनों को पार्क करवाना सुनिश्चित करेंगे। क्रिसमस पर्व पर जिन होटल आदि के प्रबंधन की ओर से अपने यहां डीजे, म्यूजिक सिस्टम का कार्यक्रम रखा जाना है वह विधिवत अनुमति लेकर ही कार्यक्रम करेंगे।
किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में कृपया पुलिस आपातकालीन नंबर हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें। आवश्यक सेवाओं को हमेशा रास्ता दें। दिवाली 2022 का ट्रैफ़िक बेहद सराहनीय रहा था, मुझे पूरा विश्वास है कि लोगों के सहयोग से इस बार भी ट्रैफ़िक सुगम रहेगा-एसपी ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे