संवेदनशील मुद्दे पर हाथ सेकने की फिराक मे रावत: भट्ट
देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस पर दुःखद अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले मे कांग्रेस पर राजनीतिक रोटियाँ सेकने का आरोप लगाया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अंकिता पूरे प्रदेश की बेटी है और उसकी हत्या से पूरा प्रदेश शोकाकुल है। सरकार ने अंकिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए हर स्तर पर कार्यवाही की और एसआईटी मामले की पैनी नजर से जाँच कर रही है। आरोपी सलाखों के पीछे है और मुख्यमंत्री ने मामले की फास्ट ट्रैक मे सुनवाई के लिए अदालत मे प्रार्थना पत्र दिया है। जिससे आरोपियों पर जल्दी से फैसला हो जाए। उन्होंने कहा कि आरोपियों को न्याय के कटघरे मे खड़ा करने के लिए जाँच एजेंसी पूरी तरह से जुटी है, लेकिन कांग्रेस मामले मे संदेह का वातावरण बनाने की कोशिश मे जुटी है। अगर, सरकार के स्तर से किसी को बचाने की कोशिश होती तो फिर सवाल लाजिमी थे। मामले के संज्ञान मे आते ही सरकार ने कड़े निर्देश दिये तो 24 घण्टे के भीतर आरोपी सलाखों के पीछे गए और अंकिता की बॉडी रिकवर की गयी। एसआईटी का गठन कर जांच भी शुरू हो गयी। लेकिन विपक्ष मिथ्या भ्रम उत्पन्न करने मे जुटा है।
उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत के मामले मे उपवास को राजनेतिक नौटंकी बताया और कहा कि अब उनके ऐसे आयोजन महज अपने दल के नेताओ पर दबाव बनाने की रणनीति रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मे अति सक्रिय प्रदर्शित कर नंबर बढ़ाने का खेल चल रहा है और इसमे अपने विरोधियों को भी ठिकाने लगाने के लिए गेम प्लान का हिस्सा है।
जब पूरा प्रदेश अंकिता के हत्यारो पर कार्यवाही की उम्मीद जता रहा है तो वहीं एक संवेदनशील मुद्दे पर रावत जैसे वरिष्ठ नेता राजनेतिक रोटियाँ सेकने की कोशिश कर रहे है। इससे बेहतर यह था कि मामले मे उन्हे कोई अन्य आशंका है या कोई जानकारी है तो वह जाँच एजेंसी के साथ साझा कर सकते थे। असमंजस का वातावरण बनाकर वह प्रदेश की जनता के मध्य भ्रम की स्थिति ही उत्पन्न कर रहे हैं और इसका असर जांच एजेंसियों के मनोबल पर पड़ेगा यह भी दुखद है।