प्रथम श्रवास फाउण्डेशन ने कुष्ठ रोगियों को गर्म वितरित किए

0
284

देहरादून। प्रथम श्रवास फाउण्डेशन की ओर से शनिवार को कुष्ट रोगी सेवा अभियान के अंतर्गत कुष्ठ रोगियों को जिनकी संख्या 20 है इस आश्रम में सभी को कम्बल, शाल, टोपी, मोजे, तेल, नमक, चावल, दाल, चीनी, चाय की पत्ती, रस, बिस्कुट, नमकीन, मूगंफली, रेवड़ी, लड्डू व दिन का खाना दिया गया। इस पुनीत कार्य को करने मे अनामिका जिन्दल (अध्यक्ष) प्रमोद गुप्ता , इन्दू शर्मा, कुमकुम अग्रवाल, सीमा जैन, बबीता, प्रीति, नेहा, नीरा मितल, रवींद्र, पूजा, रेनू व इन्रर व्हील क्लब का भागीरथी सहयोग रहा। आप सब ने स्वयं जा कर ये पुनीत कार्य किया।