नेहरू कालोनी क्षेत्र में नवंबर माह में हुई सरदार गुरमिंदर सरना को बंधक बनाकर की थी लूटपाट
देहरादून। राजधानी की नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने रेसकोर्स क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 12 लाख रूपये की बेश्कीमती घडियां, लाइसेंसी रिवाल्वर, इग्निस कार व अवैध असलहा बरामद किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बुधवार को पुलिस की इस कामयाबी को मीडिया से साझा किया। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर की सुबह को रेसकोर्स निवासी सरदार गुरमिन्दर सिह सरना रोजमर्रा की तरह घूमने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाशों ने सरना को कब्जे में लेने के बाद घर के अंदर बन्धक बना लिया था। बदमाश यहां से 4 लाख रुपये नगद, इगनिस कार, यूके-07-एफजी-6589 और 06 महंगी घड़िया लूट कर ले गए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस-पास तथा मार्ग के करीब 700 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया। संदिग्धों से पूछताछ के बाद आरोपी अतुल राणा को उसके गांव हसनपुर, मेरठ से गिरफ्तार किया गया। अतुल से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर सुशील कुमार, अमृत और दीपक को आज आशारोडी से पकड़ा गया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे शातिर अपराधी है। इससे पहले उन्होंने ग्रेटर नोयडा में एक डाक्टर का अपहरण कर पाँच करोड़ की फिरौती माँगी थी। इसके अलावा मन्नापुरम गोल्ड फाईनेन्स से करीब 15 किलो सोने की लूट में उनका हाथ था। उस मामले में आरोपी फरार चल रहे थे। एसएसपी ने अनावरण टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।