शहर की सफाई व्यवस्था में निभाते हैं अहम भूमिका
मसूरी। नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष ने करीब 350 पर्यावरण मित्रों, नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडी, व कीन संस्था के कर्मियों को गरम जैकेट वितरित की। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड में मसूरी को स्वच्छता सर्वे में प्रथम स्थान दिलाने में स्वच्छता कर्मियों की अहम भूमिका रही है। शहर की सफाई व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले पर्यावरण मित्रों को पालिकाध्यक्ष के हाथों जैकेट वितरित की गई। जिससे कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में भी पर्यावरण मित्र कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर शहर की सफाई की। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक घर से गीला व सूखा कूड़ा एकत्र करें व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए। मसूरी के पर्यावरण को बचाए रखने के लिए प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाय। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजबीर सिंह चौहान ने समस्त स्वच्छता कर्मियों को कहा कि वे वर्दी में रहे ताकि उनकी पहचान हो सके। इस मौके पर कीन संस्था की निदेशक सुनीता कुंडले ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभास सिंह सफाई निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट, किरण राणा मिया, सहित पालिका के स्वच्छता कर्मी, कीन संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।