पुलिस के सहयोग के लिए अजय सिंह को ऑफिस पहुंचकर किया गया सम्मानित
हरिद्वार। धर्मनगरी में आठ माह के मासूम की 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामदगी पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं ने पुलिस कप्तान अजय सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान सुबह से ही एसएसपी को सम्मानित करने वालों का तांता एसएसपी कार्यालय पर लगा रहा। इस दौरान मासूम बच्चे के परिजनों व मौहल्ले के लोगों ने एसएसपी को मिष्ठान खिलाकर धन्यवाद व बधाई दी। बता दें कि विगत दिनों कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत कड़च्छ मोहल्ले से चोरी हुए 8 माह के बालक को सकुशल बरामद किया था। बच्चा चोरी के मामले का खुलासा करने पर समस्त कड़च्छ मोहल्ला निवासियों के साथ ही बच्चे के पिता रविंद्र, ताऊ पंकज, दादा चमन लाल, पार्षद पुनीत कुमार आदि की ओर से हरिद्वार पुलिस के सहयोग के लिए एसएसपी अजय सिंह को ऑफिस पहुंचकर सम्मानित किया। खुशी के इस माहौल में पुलिस कप्तान ने भी सभी के सहयोग के लिए आभार जताया। अखिल भारतीय संत समाज, पंजाबी समाज, पत्रकारों की ओर से पुलिस कप्तान को हरिद्वार पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली एवं कुशल नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस कप्तान ने भी सभी के सहयोग के लिए आभार जताया।