भू माफियाओं की कब्जाई भूमि ईडी ने अटैच की

0
217

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किया गया था अवैध रूप से कब्जा

देहरादून। विकासनगर तहसील क्षेत्र के बंसीवाला में कई एकड़ सरकारी भूमि कब जाने और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भू माफि याओं से कब्जा मुक्त कराई जमीन को विभागीय संबद्ध कर दिया है। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम विकासनगर तहसील क्षेत्र के बंसी वाला पहुंची और यहां कब्जा की गई सरकारी भूमि पर अपना बोर्ड लगाकर उसे विभागीय संबद्ध कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें हीरालाल वाह अन्य लोगों ने मिलकर ग्राम समाज की लगभग 3 एकड़ भूमि जिसकी बाजार कीमत करोड़ों में है पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से कब्जा कर भवन निर्माण किया जा रहा था यहां तक की इस भूमि पर अवैध रूप से खनन भी किया जा रहा था। इस बात की शिकायत जब प्रवर्तन निदेशालय के पास पहुंची तो विभाग ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और फरवरी 2022 में इस मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए कब्जा की हुई भूमि को संबंध करने की प्रक्रिया शुरू की। शुक्रवार को बंसीवाला पहुंची ईडी की टीम ने यहां अपना बोर्ड लगाकर इस भूमि पर संपत्ति करण की कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार इस भूमि को स्थानीय लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाकर भू माफियाओं ने अपने नाम करा कर इस पर अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया था जिस पर स्थानीय लोगों ने शिकायत भी की थी।