सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की याद दिलाता हैः राज्यपाल

0
239

देहरादून 07 दिसंबर । सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.) ने मुलाकात कर फ्लैग लगाया। इस दौरान राज्यपाल ने सशस्त्र सेना झंडा कोष में सहयोग राशि देते हुए प्रदेशवासियों से भी अंशदान देने का आह्वान किया गया है।
इस मौके पर राज्यपाल द्वारा प्रदेश के सभी सैनिकों, पूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों के परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की याद दिलाता है। राज्यपाल ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश के सभी जनपदों में पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं, वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों एवं उनके परिजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक ठोस व्यवस्था बनाई जाए। उन्होने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए ईसीएचएस (स्वास्थ्य सेवाएं), सीएसडी कैंटीन सुविधा के लिए विशेष प्रयास किए जाये। कहा कि विभाग पूर्व सैनिकों के फोन नंबरों को संकलित कर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से उसे संकलित करे। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड सैन्य भूमि है और हम सब का प्रयास होना चाहिए कि प्रदेश के पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों की अधिक से अधिक सहायता की जाए। इस दौरान उपनिदेशक सैनिक कल्याण कर्नल एम.एस.जोधा(से.नि.), सूबेदार मेजर एम.एल.भटृ, हेमचंद्र चैबे आदि अन्य लोग मौजूद रहे।