समतामूलक समाज के परिचायक थे बाबा साहब: प्रीतम
देहरादून। भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर महानगर कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार एवं महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने घंटाघर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्णण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर देश में सामाजिक सौहार्द की स्थापना करना चाहते थे, वे समतामूलक समाज के परिचायक थे, उन्होंने संविधान निर्माण में प्रमुख भूमिका का निर्वहन करते हुए भारत निर्माण की मजबूत नींव रखी थी। उन्होंने समाज के कमजोर एवं उपेक्षित वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को उठाने का सराहनीय कार्य किया। हम सब को मिलकर उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर एक शक्तिशाली भारत के निर्माण के उनके सपने को साकार करने के लिए अपनी सहभागिता निभानी है यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में नीनू सहगल, पार्षद रमेश कुमार मंगु, पार्षद अर्जुन सोनकर, अनिता निराला, कमर खान ताबी, प्रियांश छाबरा, दिनेश गुप्ता, प्रकाश नेगी, सुनील कुमार बांगा, नागेश रतूड़ी, गीता राम जायसवाल, अशोक कुमार, कैलाश अग्रवाल, मनोज मेंहदी, राजेंद्र सिंह घई आदि मौजूद रहे।
संविधान में उल्लिखित अधिकारों से खिलवाड़ कर रही है कुछ ताकतें: माहरा
देहरादून। संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने घंटाघर अम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। माहरा ने कहा कि आज कुछ ताकतों द्वारा भारत के संविधान में उल्लिखित अधिकारों से खिलवाड़ किया जा रहा है कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इन अधिकारों की रक्षा करनी है यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी कपरवाण अग्रवाल, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष दर्शन लाल, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, मीडिया पैनलिस्ट शिवा वर्मा, मोहन काला, देवेन्द्र सिंह, शीशपाल बिष्ट आदि मौजूद थे।