मेयर पति के हस्तक्षेप से नगर निगम को किया जाए मुक्त

0
377

भाजपा पार्षद दल ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर जनहित की अनदेखी का लगाया आरोप

हरिद्वार। मेयर की ओर से जनहित के कार्यों की उपेक्षा व उनके पति के अत्याधिक हस्तक्षेप के खिलाफ भाजपा पार्षद दल ने अपना विरोध जताया।

पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा मेयर पति के हस्तक्षेप से नगर निगम को मुक्त कराया जाए मेयर अनीता शर्मा शहर के हित में निर्णय लेने में अक्षम साबित हुई हैं, शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। ऐसे में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के स्थान पर मेयर पति नगर निगम के ठेके व टेंडर की बंदरबांट में व्यस्त हैं जिसका भाजपा पार्षद दल विरोध करता है। अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम की भूमि व संपत्तियों को किराए पर अथवा लीज पर दिया है उनकी जांच होनी चाहिए। पार्षद दल के उप नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा मेयर पूर्णतया नकारा साबित हुई है। मेयर पति मेयर की गरिमा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अनिरुद्ध भाटी ने कहा अशोक शर्मा बौखलाहट में झूठे आरोप लगाते हैं। नगर निगम ने ना तो प्रेम प्रकाश को भूमि लीज पर दी है, ना किराए पर दी है, ना पट्टे पर दी है और ना ही आवंटित की है। अवैध कब्जे वाली भूमि जहां आवारा पशु घूमते हैं कूड़े के ढेर लगे हैं क्षेत्र की जनता विशेषकर महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों की सुविधा के दृष्टिगत वहां पर पाक बनाने का कार्य प्रेम प्रकाश आश्रम के सहयोग से किया जा रहा है। पार्क नगर निगम की संपत्ति रहेगा तथा पार्क का संचालन भी नगर निगम की ओर से होगा। प्रेम प्रकाश आश्रम ने पार्क बनाकर नगर निगम को ही सौंपा है, ऐसे में अपने स्वार्थ सिद्ध ना होने के चलते  मेयर पति झूठे आरोप लगाकर जनहित के कार्य में बाधा डालने का काम कर रहे हैं। भाटी ने कहा क्षेत्र की जनता विशेषकर महिलाएं व बच्चे मेयर कार्यालय पर धरना देकर पार्क बनाने की मांग करेंगे। पार्षद सचिन अग्रवाल ने कहा कि बोर्ड में पारित प्रस्तावों को बदलकर मेयर नैतिक ही नहीं अपितु कानूनी अपराध भी कर रही हैं। प्रेस वार्ता में पार्षद शुभम मंडोला, पार्षद विनीत जोली, पार्षद प्रतिनिधि सचिन बेनीवाल मौजूद रहे।

मेयर अनिता शर्मा ने आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित

हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने भाजपा पार्षदों की ओर से लगाए सभी आरोपों को झूठा, बेबुनियाद व राजनीति से प्रेरित बताया है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि नगर निगम बोर्ड बैठक में पारित होने वाले प्रस्तावों की प्रोसीडिंग अधिकारी कर्मचारी स्वयं करते हैं। प्रोसीडिंग में किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप उनके द्वारा नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि जगजीतपुर में पांच सौ बेड का अस्पताल, उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई है। अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं। जिसके चलते विवाद उत्पन्न किया जा रहा है। सोची समझी नीयत के तहत भाजपा पार्षद जनहित के मुद्दों में भी अड़ंगा लगा रहे हैं। शहर की सफाई व्यवस्था से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाता है। उन्होंने भाजपा पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया। कहा कि पार्क के नाम पर भूमि को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम की भूमि को खुर्द बुर्द नहीं करने दिया जाएगा।  मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि यूनिपोल के घपले पर भाजपा पार्षद चुप्पी साधे हुए हैं। अनर्गल बयानबाजी कर मेयर की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।