एफआरडीसी भवन में आयोजित हुई बैडमिंटन क्लब की कार्यकारिणी बैठक में लिया निर्णय
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को सचिवालय परिसर स्थित एफआरडीसी भवन में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से प्रतियोगिता 17 से 19 दिसंबर को परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित की जाएगी।
बैठक में प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 5 दिसम्बर निर्धारित की गई है। कल आपने सभी प्रतिभागी टीमों से अनुरोध किया है कि वह नियत तिथि तक अपनी एंट्री सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता का आयोजन जीरो वेस्ट की थीम के साथ किया जाना है, जिसमें शहरी विकास विभाग की ओर से भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। बैठक में प्रतियोगिता के सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। पूर्व में यह प्रतियोगिता माह नवंबर 2022 में निर्धारित की गई थी किन्तु विधान सभा सत्र के कारण प्रतियोगिता की तिथि में परिवर्तन किया गया। विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी राजीव नयन पांडे एवं रंजना को प्रदान की गई। क्लब के अध्यक्ष पन्ना लाल शुक्ल ने अवगत कराया कि सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता का यह आठवां संस्करण है, जिसमें राज्य के अनेक विभागों की ओर से अपनी प्रतिभागिता प्रस्तुत की है। प्रतियोगिता का उद्देश्य काम के साथ स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना है। बैठक में महासचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह डुंगरियाल, प्रतियोगिता के संयोजक एसएस सजवाण, पुष्कर सिंह नेगी, संदीप कुमार, राजीव नयन पांडेय, रमेश सिंह बर्त्वाल, सोनिया मलिक एवं रंजना उपस्थित थे।