देहरादून। वार्ड नं 38 में धन्यवाद कार्यक्रम किया गया जिसके आयोजक #स्मार्ट_वॉर्ड_38 के पार्षद रमेश चन्द्र काला एवं क्षेत्रवासियो के “जन सेलाब” के द्वारा सफल रूप से “धन्यवाद कार्यक्रम” का आयोजन पूर्ण हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता कपूर एवं महापौर सुनील उनियाल गामा ने शिरकत कर सम्बोधित किया
जिनका वार्ड-38 परिवार ने सम्मान एवं धन्यवाद किया, साथ विधायक और महापौर द्वारा हमारे वार्ड की उत्तराखण्ड राज्य महिला आंदोलनकारी, उत्तराखण्ड राज्य शैलेश मिटियानी पुरस्कार से सम्मानित अध्यापिका को उत्कृष्ट कार्य, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यावरण संरक्षण एवं सफ़ाई से संबंधित कार्यकर्ताओं, गढ़वाल स्पोर्ट फुटबॉल बच्चो एवं टीम और वार्ड के अदरणीयों बंधुओं का सम्मान शाल, मोमेंटो, बुकें, माला, कंबल और फुटबॉल से किया गया l
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में मा,विधायक जी एवं महापौर ने वार्ड नं 38 पंडित वाडी देहरादून में विकास की गंगा बहाने एवं सक्रिय जनसेवा करने के लिए पार्षद रमेश काला की पीठ थपथपाई
इस अवसर पर अम्बावती दून वैली स्कूल को टेबल कुर्सी भी भेट की गई, मुख्य आकर्षण “डिस्प्ले स्क्रीन” से पार्षद रमेश चंद काला जी ने जो कार्य अभी तक अपने कार्यकाल में किया है उसे छेत्रवासियो के समक्ष रखा जिसे छेत्रवासियो द्वारा खूब सराहा गया, जिसकी प्रसंशा माननीय विधायक एवं महापौर जी ने अपने उद्बोधन में की और उन्होंने पार्षद जी के लगातार विकास कार्यों के लिये धन्यवाद किया l