उत्तराखण्ड

पहाड़ियों पर एमडीडीए की तालिबानी कार्यवाही मंजूर नही- प्रदीप भट्ट

देहरादून। जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने प्रेस क्लब देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में एमडीडीए पर जमकर भड़ास निकाली
उन्होंने कहा कि टिहरी नगर अजबपुर कलां में दून यूनिवर्सिटी चौराहे के पास टिहरी विस्थापित आनन्द रावत का तीन मंजिला भवन रंजिशन तोड़ा गया
उन्होंने कहा कि एमडीडीए प्रशाशन ने पहले तो सुध नही ली
जब तीन मंजिला भवन पूरा बन कर तैयार हो गया तब हरकत में आकर आनन्द रावत को नोटिस भेजा जिस पर गढ़वाल कमिश्नर ने स्टे आर्डर किया
और अगले ही दिन स्टे को कैंसिल कर दिया
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने गढ़वाल आयुक्त द्वारा 19 घण्टे के भीतर ही स्टे ऑर्डर खारिज करने पर भी सवाल खड़े किए हैं
उन्होंने कहा कि कमिश्नर ने 1 तारीख की शाम को स्टे दिया और अगली सुबह 2 तारीख को खारिज कर दिया आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी रही
उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या आनन्द रावत के तीन मंजिला मकान को ध्वस्त करना ही अंतिम बिकल्प था..???
उन्होंने कहा कि पहाड़ियों के साथ तालिबानी बर्ताव बर्दाश्त नही किया जाएगा

Related Articles

Back to top button