अपने सभी दस्तावेज लेकर आएं आवेदक: पांडेय
देहरादून। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से आवेदकों की पासपोर्ट आवश्यकताओं कि समय पर पूर्ति के लिए हाथीबड़कला स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र तथा प्रदेश के 6 पीओपीएसके (अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रूद्रपुर, रूड़की तथा श्रीनगर) में शनिवार को पासपोर्ट मेला आयोजित किया जा रहा है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि आवेदकों को सामान्य श्रेणी तथा तत्काल श्रेणी के अंतर्गत पासपोर्ट आवेदन पत्र जमा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा इसके लिए आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र एवं सभी पीओपीएसके आने से पूर्व अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर एवं पासपोर्ट शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड के माध्यम से या इंटरनेट बैंकिंग के सहायता से करने के पश्चात अपना अपॉइंटमेंट बुक करके आना होगा। आवेदन पत्र की प्रक्रिया द्वारा उंगलियों के निशान तथा फोटो उपलब्ध कराने के लिए पासपोर्ट मेले में स्वयं उपस्थित होना आवश्यक होगा। इसके अलावा प्रिंट आउट, सभी दस्तावेजों की प्रतियां एवं उसकी फोटो प्रतियों को लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र तथा सभी पीओपीएसके में जमा करने के लिए आएं। शनिवार को जारी होने वाली नियुक्तियां नए आवेदकों के साथ उन आवेदकों के लिए भी उपलब्ध होगी जो अपना आवेदन पुनः निर्धारण परिपूर्ण करना चाहते हैं। आवेदन को केवल एक बार फोन करने की अनुमति होगी। आवेदक सेवा केंद्र में आवश्यक प्रक्रिया के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उसके पास आवेदन की तिथि को बात की तिथि के लिए निर्धारित करने पर नहीं होगा।