गुच्चुपानी में ई रिक्शा चालक की हत्या

0
192

घटनास्थल से संदिग्ध सामान हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून। कैंट स्थित गुच्चुपानी में एक ई-रिक्शा चालक की सर पर वार कर हत्या कर दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कैंट कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मोहसीन निवासी तेलपुर चौक शिमला बायपास ई रिक्शा चलाता था। वह प्रतिदिन सुबह 8 बजे काम पर निकलता था। सोमवार को वह घर नहीं पहुंचा और ना ही उससे संपर्क हुआ तो उसके परिजन उसे ढूंढते हुए गुच्चुपानी तक पहुंच गए। गुच्चुपानी नदी किनारे जंगल में उसका शव बरामद हुआ। परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली कैंट पुलिस को दी। एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ नीरज सेमवाल व कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। जांच में सामने आया कि घटनास्थल पर शराब और कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी बरामद हुई हैं। कोल्डड्रिंक में शराब में मिलाई हुई थी। इसके अलावा पुलिस को कुछ और संदिग्ध सामान भी घटनास्थल से बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया की जल्द ही मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

जंगल में मिला शव, हाथ से कुचले जाने की आशंका

देहरादून। लच्छीवाला में मंगलवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव स्थानीय व्यक्ति का बताया जा रहा है जिसके हाथी द्वारा कुचले जाने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार डोईवाला के लच्छीवाला में रहने वाली एक स्थानीय महिला जब मंगलवार सुबह जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई तो उसके द्वारा देखा गया कि किसी व्यक्ति का शव वहां पर पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान स्थानीय व्यक्ति अशोक के रूप में की गयी थी जो तीन दिन से अपने घर से लापता था। मृतक का शव पूरी तरह से निर्वस्त्र था जिसके हाथी द्वारा कुचल कर मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।