बिना चैकिंग-पास के नहीं मिलेगा विधानसभा में प्रवेश: कुंवर

0
213

एसएसपी ने अधिकारी व कर्मचारियों के साथ की ब्रीफिंग, सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

देहरादून। मंगलवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली। इस दौरान सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मंगलवार को शीतकालीन विधानसभा सत्र को देखते हुए सुरक्षा में नियुक्त किए गए समस्त पुलिस बल कि पुलिस लाईन में ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर ड्यूटी के संबंध में अच्छी तरह से जानकारी कर लें। ड्यूटी के दौरान अपना आचरण अच्छा रखें तथा किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें, किसी भी प्रकार का विवाद से बचे, आवश्यक जानकारी तत्काल अपने प्रभारी अधिकारी को दें। विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चैकिंग कर लें। प्रवेश द्वार पर महिलाओ की चेकिंग बंद परिसर में महिला अधिकारी द्वारा ली जाएगी।  पूर्व विधायकों व उनके साथ आने वाले व्यक्तियों को विधानसभा में प्रवेश करने के लिए अपने साथ विधानसभा प्रवेश पास लाना अनिवार्य है। बिना पास के कोई भी व्यक्ति विधानसभा सभा में प्रवेश नहीं कर सकेगा। केवल अधिकृत व्यक्तियों-पासधारकों व उनके वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाए। विधान सभा के बाहर रुट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी इस बात को सुनिश्चित करें कि विधान सभा के बाहर विधानसभा तिराहे से डिफेंस कालोनी बैरियर तक रोड पर कोई भी वाहन खड़ा न हो। ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी भी अपना वाहन निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करें। बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी किसी जूलूस, धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुंचने पाए। अधिकारी प्रत्येक पॉइंट पर  ड्यूटी पर नियुक्त  पुलिस बल से सामजस्य स्थापित कर उन्हे ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर लें। पढ़ते ड्यूटी पॉइंट पर वीडियोग्राफी फोटोग्राफी की जाए। किसी भी घटना के घटित होने पर उसकी तत्काल वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी कराई जाए। व्यवहार को लेकर किसी भी प्रकार कि शिकायत को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा। ब्रीफिंग के पश्चात ड्यूटी पर नियुक्त समस्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई तथा रिहर्सल के दौरान समस्त पुलिस बल को ड्यूटी प्वांइटो पर नियुक्त करते हुए उन्हें ड्यूटी प्वांइट के संबंध में भली-भांति ब्रीफ किया गया। विधान सभा सत्र के मद्देनजर किए गए सुरक्षा प्रबंधों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।  ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक अपराध/मुख्यालय मिथलेश सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।