बजरंग दल के प्रखंड संयोजक की गोली मारकर हत्या

0
266
बाईक पर आये दो युवक, अंधाधुंध पीछे से मारी गोली, मंचा हड़कंप 
गुस्साए महिला-पुरुषों ने काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे किया जाम
काशीपुर। ठाकुरद्वारा में दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने बजरंग दल के खण्ड प्रखंड संयोजक की बाल्मीकि बस्ती में गोली मारकर हत्या कर दी गई।  घटना के बाद से पुलिस व मोहल्ले वासियों में हड़कंप मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं गुस्साई भीड़ ने काशीपुर-मुरादाबाद हाइवे पर जाम लगा दिया। इस पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने लोगों को बमुश्किल से समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है ।  जिला मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा स्थित बाल्मीकि बस्ती निवासी एकॉन रायकोटी (25) पुत्र मुकेश भाजपा से जुड़ा था। बताया गया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे एकॉन घर से सामान लेने के लिए एक साथी के साथ मोहल्ले में ही पास की दुकान में गया था। उसी दौरान एक बाइक पर दो युवक वहां आ गए। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने दौड़ाकर एकॉन की पीठ में गोली मार दी। इससे पहले कि एकॉन कुछ समझ पाता आरोपी ने दूसरी गोली भी चला दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुन कर पहुंचे लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन आननफानन में गोली लगने से हुए घायल युवक को काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान एकॉन की मौत हो गई। सूचना मिलते ही काशीपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । इस दौरान ठाकुरद्वारा विधायक नवावजान तथा ठाकुरद्वारा के चेयरमैन सहित तमाम लोग भी यहां पोस्टमार्टम हाउस पहु़ंच गये । युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजनों और मोहल्ले वालों ने काशीपुर-मुरादाबाद हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जाम की सूचना पर सीओ ठाकुरद्वारा अर्पित कपूर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समझा बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे। सूचना पर एसएसपी हेमराज मीणा भी ठाकुरद्वारा पहुंच गए। उन्होंने लोगों को बामुश्किल समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को तीन घंटे का समय दिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।