अंबावती दून वैली इंटर कालेज में रही लोक संस्कृति व लोक विरासत कार्यक्रम की धूम
देहरादून। अलायंस ऑर्गनाइजेशन की ओर से अंबावती दून वैली इंटर कॉलेज पंडितवारी में संयुक्त रूप से क्षेत्रीय संस्कृति संवर्धन एवं संरक्षक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता कपूर ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा छात्रों को आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे सहकारिता संघ विभाग की प्रबंध निदेशक रविंद्री मंद्रवाल रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद विकास चौहान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबावती कॉलेज के प्रबंधक हर्ष यादव ने की। मंच का संचालन शशि शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में लोक कला मंच के नंदलाल भारती ने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि किस प्रकार लोक संस्कृति की महक हमें अपनी ओर आकर्षित कर रही है। अति विशिष्ट अतिथि रविंद्री मंद्रवाल ने कहा कि अपनी संस्कृति को हमें किस प्रकार बचाना चाहिए व मानव जीवन के लिए किस प्रकार का संबंध होना चाहिए, संस्कृति का ताना-बाना किस प्रकार बनता है सभी छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई और यह भी सीख दी गई कि आप सर्वप्रथम योग्य नागरिक बने तभी हमारा उद्देश्य सफल हो सकता है। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुदर्शन सिंह की ओर से विद्यालय की प्रगति सराहना की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद रमेश चंद्र काला ने भी संबोधित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र भट्ट ने एलायंस ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्षा माया राणा तथा समस्त अथितियों को धन्यवाद दिया। विद्यालय के छात्र-छात्राएं सुरेंद्र, पितांबर, पीयूष, कृष, अमीषा, अंकिता, गीता, शालिनी, पुष्पांजलि, साइना, श्रुति आदि ने गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कार्यकारणी सदस्य दीपक गवाडी, सुमन बर्तवाल, सुखपाल परमार, जयवीर बेलवाल, अजय शर्मा, प्रज्ञा जोशी आदि अन्य विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी एवम समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।