धर्मानद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के विशाल त्यागी को मिला कोरोना वॉरियर सम्मान।

0
225

धर्मानद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्रीमान सुबोध उनियाल, मंत्री,वन,भाषा और तकनीकी शिक्षा,उत्तराखंड सरकार के द्वारा महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत विशाल त्यागी को कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए कोरोना वॉरियर सम्मान से नवाजा गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने कहा कि श्री विशाल त्यागी के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्य अत्यंत सराहनीय हैं जिनकी समाज के विभिन्न मंचों पर प्रशंसा होती रही है।
सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों से विद्वान प्राध्यापक और शोध छात्रों के साथ साथ स्थानीय
जनता,महाविद्यालय के छात्र छात्राएं ,शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।