घंटा घर से दर्शानी गेट तक दुकानों के छज्जों का निर्माण कार्य शुरु।

0
336

देहरादून 26 नवंबर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दून लाइब्रेरी में मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत हुई जिसमे राजपुर विधायक खजान दास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, डीएम सोनिका, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन एवम अन्य व्यापारी गण मौजूद रहे। जिसमे स्मार्ट सिटी अधिकारियों द्वारा बताया गया की आप सभी की दुकानों के जो बोर्ड अब बन रहे हैं उसके साथ आपकी दुकानों में ऑनिंग भी लगेगी जिससे आपको बरसात के लिए तिरपाल लगाने की जरूरत नही पड़ेगी यह भी स्मार्ट सिटी के खर्च से ही लगाई जा रही हैं। साथ ही जिसकी दुकान द्वितीय तल पर है उसकी दुकान का बोर्ड भी स्मार्ट सिटी द्वारा ही लगाया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया की एसीपी (alex) शीट ऑरेंज रंग की होगी और उसमे जो नाम होगा वो हिंदी में लिखा जायेगा। और बोर्ड की डिटेल्स भी दी गई है। इसके साथ आपको फोटोज दी जा रही हैं साथ ही जो खंभे हटाने और बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।