स्वंय मुख्य मुख्य चौराहो पर मौजूद रहेंगे थाना-चौकी प्रभारी

0
247

एसएसपी ने पीक आवर पर यातायात व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने वीसी के माध्यम से जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीसी के माध्यम से सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई जिसमें निर्देश जारी किये गये कि सीएम पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में दिये गए निर्धारित अवधी में करना सुनिश्चित करे। शिकायतकर्ता को अनावश्यक साइबर थाना, साइबर सेल भेजकर परेशान न करें। किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही जाकर किया जाए। भूमि संबंधित प्रकरणों में संबंधित क्षेत्राधिकारी से जांच के पश्चात ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाए। थाना क्षेत्र में पीक आवर पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी स्वंय मुख्य मुख्य चौराहो पर मौजूद रहेंगे, यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पीक आवर पर मैन्युअली ट्रैफिक को चलाएंगे।  थाना चौकी क्षेत्रों में लगे सरकारी/गैर सरकारी सीसीटीवी कैमरों को चैक करा लेगे यदि कोई कैमरा खराब चल रहा हो तो उसे समय से ठीक करा लेंगे। अब तक पंजीकृत किए गए गैंगस्टर के मामलों में आरोपी के  विरूद्ध धारा 14(1) की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। गुंडा एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही में शीघ्र आरोपियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही करेंगे।