राजनीति

निकाय चुनाव पुरजोर तरीके से लड़ेगा उक्रांद: बिजेंद्र रावत

उक्रांद के नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष का हुआ स्वागत

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत का पार्टी कार्यालय में धूमधाम से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने किया। इस अवसर पर दल के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक बीडी रतूड़ी ने कहा नए महानगर अध्यक्ष के ऊपर नगर निगम चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी हैं। देहरादून में 100 वार्डों में मजबूती के साथ संगठन को और भी मजबूत करना होगा। केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि स्थानीय मुद्दों को लेकर सजग रहना होगा, नगर निकाय चुनाव को उक्रांद पुरजोर तरीके से लड़ेगा। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत को बधाई देते हुए कहा कि महानगर परिक्षेत्र में रहने वाले सभी पदाधिकारी व वरिष्ठ, कनिष्क नेता कार्यकर्ता आज से ही अपने अपने वार्डों में कार्य करें व दमदार तरीके से पार्षद प्रत्याशी को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने अपनी सूक्ष्म कार्यकारिणी कि घोषणा भी की, जिसमें अनिल डोभाल और किरन रावत को महानगर कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज कुमार मिश्रा को महानगर उपाध्यक्ष, संजीव भट्ट व दीपक मधवाल को महानगर महामंत्री, निर्मल शाह को महानगर सचिव, गजेंद्र नेगी संगठन मंत्री की घोषणा की। इस अवसर पर सुनील ध्यानी, विजय बौडाई, दीपक गैरोला, मीनाक्षी घिल्डियाल, लताफत हुसैन, प्रताप कुंवर, उत्तम रावत, राजेंद्र बिष्ट, दीपक रावत, सुलोचना ईष्टवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा, राजेंद्र गुसाईं, मीनू थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button