किशोरियों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

0
212

पुलिस ने किया एक आरोपी गिरफ्तार, महिला सहित चार आरोपी फरार

काशीपुर। किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर उन्हें शादी के नाम पर बेचकर मोटी रकम कमाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कुंडा थाना क्षेत्र से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर उसे खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह के मांस्टर माइंड समेत चार लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

शुक्रवार को एसपी अभय सिंह ने कुंडा थाने में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बीती 15 नवंबर को  थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री लापता हो गई है। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम को पता चला कि वादिनी मूल रूप से गांव हल्दुआ रामपुर, थाना कांठ, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। महिला का पति शराबी था। अत्यधिक शराब पीने के चलते उसने पैतृक जमीन जायदाद सब कुछ बेच दिया और उसकी 4 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। उसके बाद महिला नाबालिग पुत्री को लेकर इधर-उधर अपने दूर दराज की रिश्तेदारियों में भटकने के पश्चात अपना पैतृक गांव छोड़कर यहां ग्राम इस्लामनगर में करीब 2 माह से किराए के मकान में रह रही थी और मेहनत मजदूरी करके अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अपना गुजारा कर रही थी कि अचानक 26 अक्टूबर की दोपहर को उसकी नाबालिग पुत्री लापता हो गई। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए किशोरी को ग्राम-मेवली थाना कोट्कासिम जिला अलवर राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने मौके से विकलांग के पिता मनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया है। जबकि हाथरस के केवलगढ़ी निवासी सोनिया कुमारी पत्नी शिशुपाल, उसका साथी माधावाला गढ़ी निवासी राजू, ग्राम मेवली थाना कोटकासमि अलवर निवासी सुनील देवी पत्नी मनोज कुमार व मोनू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 368, 376, 506, आईपीसी,  पोक्सो एक्ट व बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिह फर्त्याल, एसआई राजेंद्र प्रसाद, भूमिका पाण्डेय, कां. सुमित कुमार, सत्येन्द्र पाल, रश्मि दुबे रहे।