गिरफ्त में आया चेन स्नेचर, पलक झपकते ही देता था वारदात को अंजाम, सब जाएंगे सलाखों के पीछे: एसएसपी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने राह चलती महिलाओं के गले से चेन झपटने वाले स्नेचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुसाहिब जाकिर निवासी घोड़ावाली थाना बहादराबाद के कब्जे से चार चेन व एक कुंडल तथा घटनाओं में प्रयुक्त बाईक बरामद की गयी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने तथा घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों की धरपकड़ के प्रयासों में लगी ज्वालापुर कोतवाली पुलिस टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल उसका साथी आसिफ निवासी बेलड़ा कोतवाली रुड़की फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी हरिद्वार के अलावा रूड़की में भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। एसएसपी ने कहा कि सरेआम महिलाओं के गले से चेन खींच कर दहशत फैलाने वाले चिन्हित कर लिए गए है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसआई अंशुल अग्रवाल, एसआई सुधाशु कौशिक, एसआई सुनील रमोला, कांस्टेबल अमित गौड़, हसलवीर, संदीप शामिल रहे।
पंद्रह लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस, सीआईयू व एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान दो तस्करों को 150 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत पन्द्रह लाख रूपए है। श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों मुस्तकीम निवासी लंढौरा व मेहताब निवासी ग्राम खडंजा कुतुबपुर लक्सर ने पूछताछ में बताया कि स्मैक उन्होंने यूपी के जनपद बिजनौर के धामपुर निवासी सचिन से खरीद कर लाए हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, एसआई चरण सिंह चैहान, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, हेड कांस्टेबल दरमियान सिंह, कांस्बेबल सुदेश खरोला, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई रंजीत सिंह तोमर, कांस्टेबल वसीम तथा एडीटीएफ के कांस्टेबल दीपक चैधरी व देशराज शामिल रहे।
कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोर
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग जगहों से चोरी की गयी सात बाईक बरामद की हैं। जनपद में सक्रिय वाहन चोरों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी नंबर प्लेट लगी बाईक पर सवार तीन लोगों आकाश व अनुज निवासी ग्राम अकोढ़ा खुर्द लक्सर व सागर निवासी मानक माजरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई छह अन्य बाइक बरामद की गई। पुलिस टीम में लकसर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई अंकुर शर्मा, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी एसआई मनोज नौटियाल, एसआई नरेंद्र तोमर, कांस्टेबल दीपक ममगाई, अजीत तोमर, अरूण सिंह, सुधीर सिंह व खजान सिंह शामिल रहे।
बाजार में नकली नोट चलाते पकड़ा
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के ज्वालापुर स्थित किराए के कमरे से नकली नोट छापने में प्रयुक्त कलर प्रिंटर, सौ व दौ सौ के जाली नोटों के रूपए में 27,300 रूपए की नकदी, 6 पृष्ठ डायनूमा आकृति एवं 20 प्रिन्टेड पृष्ठ बरामद किए गए। आरोपी नकली नोट छापकर रावली महदूद के बाजारों में चलाता था। गुरूवार को भी आरोपी नरेश कुमार सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर स्योहारा जिला बिजनौर यूपी रावली महदूद को बाजार में नकली नोट चलाते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस टीम में एसओ सिडकुल प्रमोद उनियाल, एसएसआई शहजाद अली, कांस्टेबल दीपक दानू, वीरेंद्र चैहान व संदीप सिह शामिल रहे।