राजनीति

संजय डोभाल बने यूकेडी के जिलाध्यक्ष

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल का कुनबा प्रदेश में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है जो राष्ट्रीय पार्टियों के लिए यह चिंता का बड़ा कारण हो सकता है आपको बता दें कि आज सर्वसम्मति से यूकेडी के नए जिलाध्यक्ष( परवादून) से संजय डोभाल को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई एवं उन्हे जिला अध्यक्ष ( परवावादून ) की पदवी से विभूषित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार ,केंद्रीय महामंत्री एवं चुनाव पर्यवेक्षक जय प्रकाश उपाध्याय, युवा नेता श्री शिवप्रसाद सेमवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष( परवादून) संजय डोभाल ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए क्षेत्रीय एकता को मजबूत करना होगा क्योंकि राष्ट्रीय पार्टिया सिर्फ राजनीति करती है। राष्ट्रीय पार्टियों का प्रदेश के विकास से कोई भी सरोकार नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार, केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, पूर्व जिलध्यक्ष क्रेदपाल सिंह तोपवाल, धर्मवीर गुसाई ,सुरेंद्र चौहान, दामोदर जोशी, अरविंद बिष्ट जीवानंद भट्ट ,अशोक तिवारी, पेशकार गौतम, दिनेश कैतुरा, रमेश तोपवाल, राकेश तोपवाल, मोहम्मद नबाब ,आनंद सिंह तडियाल, भावना मैठाणी, सरिता गुसाईं ,सीमा धामी, तारा देवी ,सावित्री देवी, कमला देवी, लक्ष्मी नेगी, शशि बाला, संजू देवी, आदि वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई ।

Related Articles

Back to top button