होटल, रेस्तरां वा बल्क वेस्ट जनरेटर के लिए महापौर किया नए एप्लीकेशन का शुभारंभ
देहरादून। नगर निगम महापौर सुनील उनियाल गामा ने स्वच्छता की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए सोमवार को होटल, रेस्तरां वा बल्क वेस्ट जनरेटर के लिए एक नया एप्लीकेशन लॉंच किया जो की रिसाइकल एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था के संयुक्त प्रयास से बनाया गया है। यह एप्लीकेशन बीडब्ल्यूजी का पंजीकरण, कचरा उठान के समय का चुनाव, कचरा वाहन एवं बल्क वेस्ट जनरेटर के लिए आधुनिक रूट मैपिंग, आदि जैसी सुविधाओं के साथ कचरा प्रबंधन में सहायक होगा। इन सुविधाओं के सफल परीक्षण के उपरांत इस एप के माध्यम से अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
बल्क वेस्ट जनरेटर की ओर से उत्पन्न कचरा शहर के सारे कचरे का अधिकतम हिस्सा होता है जो यदि सही तरह से श्रोत पर अलग अलग कर दिया जाए तो उसे आगे पुनःचक्रण की प्रक्रिया में लाना बहुत ही सरल हो जाएगा व कचरे के निस्तारण को सूचीबद्ध किया जा सकेगा। रीसाइकल के प्रतिनिधि तपन कुमार ने बताया कि इस एप तकनीक के आने से सभी के कचरे को श्रोत पर ही अलग-अलग करने के लिए जागरूकता में बढ़ोतरी होगी जिसके कारण कचरा प्रबंधन का कार्य अब और आसान एवं बेहतर हो जायेगा। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने सभी होटल, रेस्तरा एवं थोक कचरा उत्पन्न करने वालो से अपील की है कि सभी परिसर में उत्पन्न कचरे को अलग-अलग करके ही कचरा वाहन को देना सुनिश्चित करें और इस एप का प्रयोग कर कचरा प्रबंधन में नगर निगम की मदद करे। महापौर सुनील उनियाल गामा ने अपने संबोधन में कहा कि बल्क वेस्ट जनरेटर ऐप स्वच्छता सर्वेक्षण में भी बहुत सहायक होगा एवं इसका सभी लोग इस्तेमाल करें ताकि भविष्य में जो कचरे का प्रबंधन है वह सही तरीके से किया जा सके। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से मिताली रावत, आदित्य गुप्ता, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष इलियास एवं शहर के सभी स्वच्छता ब्रैंड एंबेसडर मौजूद रहे।