275 बोनसाई पौधे राजभवन को भेंट किये गये

0
255

जन्मदिन पर राज्यपाल ने स्व. मेजर अशोक कुमार किया याद

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की उपस्थिति में सुषमा खिंडारिया द्वारा अपने पति स्व. मेजर अशोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर राजभवन को 275 बोनसाई पौधे सौंपे गये। स्व. मेजर अशोक कुमार द्वारा अपने घर पर बोनसाई गार्डन तैयार किया गया था। बोनसाई गार्डन के 275 बोनसाई पौधे उनकी धर्मपत्नी द्वारा आज राजभवन को भेंट किये गये।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सुषमा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए बोनसाई पौधों की समुचित देखभाल की जाएगी। उन्होंने वर्ष 2005 में बोनसाई गार्डन के निर्माण के दौरान स्व. मेजर अशोक के सहयोग को याद करते हुए कहा कि यह बड़ा सौभाग्य है कि आज उनके ही जन्मदिन के अवसर पर एक बार दोबारा इस गार्डन के विस्तारीकरण के लिए उनका सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर सुषमा ने अपने पति स्व. मेजर अशोक को याद करते हुए कहा कि मेजर अशोक का बोनसाई से बेहद लगाव रहा है और उनके ही विशेष प्रयासों से आज भी सभी बोनसाई संरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास रहा है कि मैं अपने दिवंगत पति की विरासत को आने वाले पाढ़ियों के देखने और उनके सीखने के लिए रख सकूं। उन्होंने बोनसाई पौधों को स्वीकार करने पर राज्यपाल का धन्यवाद किया। राजभवन के बोनसाई गार्डन में अब 500 से अधिक बोनसाई पौधे हो गए हैं। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, सचिव उद्यान डॉ. बी.बी.आर.सी पुरुषोत्तम, सचिव राज्यपाल डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, अपर सचिव स्वाती एस. भदौरिया, निदेशक कृषि डॉ. एच.एच बावेजा, उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित आदि उपस्थित रहे।