कुख्यात से तमंचा व कारतूस हुआ बरामद, तलाश में लगी हुई थी पुलिस टीमें
हरिद्वार। बहादराबाद में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश सिद्धार्थ चौहान निवासी सिंघाडी थाना गुनाहा जिला मध्य प्रदेश के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए सिद्धार्थ चौहान की तलाश में कई पुलिस टीमें लगी हुई थी।
बता दें कि शुक्रवार की रात उसे बंधा नं.3 गढ़मीरपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार की सवेरे बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुरानी नहर पटरी पर हुई पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उसका साथी गिरफ्तार हो गया था। गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी पहचान करीब छह माह पूर्व रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों की ओर से गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर एक पुलिसकर्मी की आंख फोड़ने वाले गैंग के लीडर देवराज निवासी उज्जैन मध्य प्रदेश के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कई बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि देवराज फरार चल रहा था। जिसे पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। एएसपी रेखा यादव ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश के लिए कई पुलिस टीमों को लगाया गया था। देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।