बिना प्रार्थना पत्र अवकाश लेने वाले शिक्षकों पर हो कार्रवाई: तिवारी

0
199

शिक्षा महानिदेशक का स्कूलों में औचक निरीक्षण, मध्याह्न भोजन की भोजन की गुणवत्ता भी परखी

देहरादून। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता, राजकीय इंटर कॉलेज भगद्वारीखाल के साथ ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सरखेत का आकस्मिक निरीक्षण किया। महानिदेशक की ओर से आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता में शिक्षक उपस्थिति पंजिका अपूर्ण पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाचार्य को उपस्थिति पंजिका को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए साथ ही निर्देशित किया गया कि जिन शिक्षकों के अवकाश प्रार्थना पत्र नहीं हैं उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अध्यापकों को विद्यालय में उपलब्ध प्रयोगशाला का उपयोग बच्चों को प्रयोगात्मक कार्यों के लिए किया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को विद्यालय में समय पर उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महानिदेशक ने पुस्तकालय की पुस्तकों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय से पुस्तकें उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान महानिदेशक की ओर से शिक्षकों के साथ शैक्षिक संवाद भी किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक ने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता भी परखी। साथ ही बच्चों को स्वच्छता, विशेष रूप से खाने से पहले खाने के बाद हाथ धोने के संबंध में जानकारी दी। विद्यालय की बायोमेट्रिक मशीन की अविलंब मरम्मत के निर्देश भी महानिदेशक की ओर से दिए गए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक पीएम पोषण परमेन्द्र बिष्ट, उप राज्य परियोजना निदेशक आकाश सारस्वत, स्टाफ आफिसर समग्र शिक्षा भगवती प्रसाद मैंदोली मौजूद रहे।