सत्र की सभी तैयारियां व व्यवस्थाएं करें दुरूस्त: ऋतु

0
241

शीतकालीन सत्र से पहले स्पीकर ने विधान सभा के अधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून। 29 नवंबर से देहरादून में आहुत होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधानसभा के अधिकारियों के संग बैठक कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र संचालन से संबंधित सभी तैयारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे जाने के लिए कहा। उन्होंने विधानसभा के अधिकारियों एवं कार्मिकों को सदन के सफलतम संचालन के लिए सभी को पूर्ण रुप से सहयोग करने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सभा मंडप में बैठने की व्यवस्था से लेकर साउंड व्यवस्था के सभी इंतजाम दुरूस्त करने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रभारी सचिव हेम पंत, उप सचिव नरेंद्र रावत, अनु सचिव नीरज गौड़, अनु सचिव मनोज, अनु सचिव लक्ष्मीकांत उनियाल, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, प्रोटोकॉल अधिकारी मयंक सिंघल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बाल विधानसभा में बच्चों ने किया संवाद

देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग व प्लान इंडिया इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित बाल विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने पहुंचकर 70 बाल विधायकों से सीधा संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। इस मौके पर ऋतु खंडूडी ने विधानसभा के सत्र संचालन एवं विधायी कार्यों से जुड़ी जानकारी बाल विधायकों के साथ साझा की। चतुर्थ बाल विधान सभा 2022 कार्यक्रम में  विधानसभा अध्यक्ष की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सभी बाल विधायकों को संबोधित किया गया, जिसमें विधानसभा की कार्यवाही व प्रश्नकाल सत्र के संबंध में प्रतिभागियों से वार्ता की गई। प्रतिभागी बाल विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी  से प्रश्नकाल व विधानसभा की प्रकिया से संबंधित मुद्दो पर विस्तृत रूप से बातचीत कर अपने सवाल का संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण, संस्था के अधिकारी गोपाल थपलियाल, प्रभारी सचिव एसके त्रिपाठी, विधि अधिकारी ममता रौथाण, बाल मनोवैज्ञानिक निशात इकबाल, वरिष्ठ सहायक  नितिन राणा, कनिष्ठ सहायक शांति भट्ट, शिक्षज्ञा घिल्डियाल व विशाल चाचरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।