एनएसएस द्वारा एमकेपी कालेज को वाटिका एवम् झुले किए प्रदान।

0
447

देहरादून 09 नवंबर। एमकेपी इंटर कॉलेज में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पावन पर्व पर विद्यालय की यूनिट एन0एस0एस की छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में फूलों और पौधों की छोटी सी वाटिका व झूला झूलने के लिए झूलो का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती लता हडाला द्वारा अवगत करवाया गया कि आज प्रातः में विद्यालय के प्रबंधक महोदय परम आदरणीय श्री जितेंद्र सिंह नेगी जी व विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुषमा गोयल के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एनएसएस यूनिट की छात्राएं व अन्य छात्राओं की उपस्थिति में वाटिका का लोकार्पण प्रबंधक महोदय व प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया साथ ही साथ बच्चों के मनोरंजन आदि के लिए 5 झूलो का लोकार्पण भी बच्चों के किया गया।
अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के शहीदों को स्मरण कर नमन किया गया तथा राज्य स्थापना दिवस के पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंधक महोदय ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही साथ छात्राओं का खेलकूद भी आवश्यक है खेलकूद से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है प्रधानाचार्य व कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि इस पार्क को बनाने में लगभग 6 माह का समय लगा एनएसएस की छात्राओं में कड़ा परिश्रम कर इस को तैयार किया जिसमें लगभग 34 पुष्प के पौधे एवं अन्य पौधे लगाए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य व प्रबंधक महोदय आदि ने वाटिका में वृक्षारोपण भी किया
कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह नेगी प्रबंधक,एमकेपी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति, सुषमा गोयल प्रधानाचार्य, लता हडाला कार्यक्रम अधिकारी के साथ ही समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी व हर्षिता,भावना,दिव्या कोठियाल,आशना खान,रेनू पायल,वेदांगी खुशबूसागर एहते सानिया,साक्षी,विद्युती,गुरुंग आदि उपस्थित रहे।