श्रद्धा पूर्वक मनाया श्री गुरु नानक देव जी का 553 वां प्रकाश पर्व, उमड़े श्रद्धालु

0
231

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में साध-संगत के सहयोग से श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 553 वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा रेसकोर्स में श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। हजारों की संख्या में संगत ने गुरु जी क़ो मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रात: नितनेम, शब्द चौकी एवं अरदास के पश्चात भाई गुरप्रीत सिंह जी, हज़ूरी रागी श्री दरबार अमृतसर वालों ने आसा दी वार का शब्द भईया अनन्द जगत विच कल तारन गुर नानक आइया का गायन कर संगत क़ो निहाल किया। हजूरी रागी भाई गुरदियाल सिंह जी ने शब्द सत गुर नानक प्रगटिया मिटी धुंद जग चानन होइया राजपुरा से पधारे भाई अवतार सिंह ने शब्द भईया दीवाना साह का नानक बउराना भाई सतवंत सिंह जी हजूरी रागी जी ने शब्द सिद्ध चौरासी मंडली खट दर्शन पाखंड जीनाईया का गायन कर संगत क़ो निहाल किया। गुरसिख ऐजुकेशन सोसाइटी रेसकोर्स ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों क़ो स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गुरु साहिब क़ो मत्था टेक आशीर्वाद लिया। उन्हें सरोपा एवं श्री साहिब देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, सेवा सिंह मठारु, बलजीत सिंह सोनी, डीएस मान, गुरदीप सिंह टोनी, जसविंदर सिंह गोगी, हरमोहिंदर सिंह, जसविंदर सिंह मोठी, मंच का संचालन देविंदर सिंह भसीन एवं सतनाम सिंह ने किया।

 

गहन प्रेरणा देने वाला है सत नाम का मूल मंत्र: सिंह

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा गोविंद नगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मत्था टेका और प्रदेश वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। कहा कि उनकी शिक्षाओं में इक ओंकार सत नाम का मूल मंत्र गहन प्रेरणा देने वाला है। भलाई के मार्ग पर चलने के सिद्धांत, करुणा, न्याय और समानता की भावना को प्रदर्शित करने वाली उनकी शिक्षाएं सारी मानव जाति का मार्गदर्शन करने वाली हैं।