रेणुका विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट
रेणुका (हिमाचल प्रदेश)। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित रेणुका जी विधानसभा पहुंची जहां सर्वप्रथम उन्होंने मां रेणुका मंदिर जाकर उनका आशीर्वाद लिया तत्पश्चात ददाहू, संगडाह सहित कई क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के समर्थन में जनसम्पर्क अभियान किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सभी जनता से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने 70 लाख हिमाचलियों के लिए कार्य किया है। गरीब को अब इलाज की चिंता नहीं हैं आज यहां सभी का ईलाज मुफ्त में किया जा रहा है। केन्द्र में मोदी सरकार की आयुष्मान योजना और हिमाचल में हिमकेयर योजना डबल इंजन का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में गैस कनैक्शन का लाभ दिया जा रहा है जिससे आज हिमाचल प्रदेश देश में धुंआ मुक्त राज्य बना है। अटल टनल का निर्माण डबल इंजन सरकार के कारण ही संभव हो पाया है। मोदी और जयराम की डबल इंजन की सरकार ने गरीब के लिए काम किया है। कोरोना के समय से लेकर आज तक देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज का वितरण किया जा रहा है जो आज भी जारी है। इस अवसर पर अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, जिला प्रवासी प्रभारी कुंदन परिहार, विधानसभा प्रवासी प्रभारी यशपाल नेगी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सूर्या, सुनील शर्मा, अरुण गर्ग, मंडल सचिव केडी शर्मा सहित स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।