नहर की गंदगी व कीचड़ से पाट दिया स्कूल का मैदान

0
252

 

स्कूल परिसर में गंदगी डाल बच्चों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़

परिसर में कीचड़ से उठ रही दुर्गंध से बच्चों का पढ़ाई व भोजन करना हो रहा दुश्वार

काशीपुर। शासन प्रशासन जहां उच्च शिक्षा एवं स्कूलों में बेहतर साफ सफाई को लेकर जोर दे रहा है तो वहीं एक ग्राम प्रधान के कारनामे से प्राइमरी स्कूल तथा आंगनबाड़ी के बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सिंचाई विभाग की नहर से जेसीबी द्वारा कीचड़ निकालकर विद्यालय परिसर में ढ़ेर लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य के जीवन से खेला जा रहा है। स्कूल परिसर में दुर्गंध भरी कीचड़ का अंबार लगाने के कारण बच्चे न तो ढंग से पढ़ पा रहे हैं न ही मध्यान्ह भोजन कर पा रहे हैं। वहीं अभिभावकों को बच्चों के बीमार होने का डर सताने लगा  है। लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान अपनी सुविधा के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को नजरंदाज कर रहा है।

दरअसल विकासखंड जसपुर के ग्राम लालपुर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय है। विद्यालय परिसर में मनरेगा योजना के अंतर्गत भरान किया जाना प्रस्तावित बताया जा रहा है। ग्राम प्रधान की ओर से सिंचाई विभाग की नहर से जेसीबी व ट्रेक्टर ट्रालियों में भरकर नहर से निकली गंदगी स्कूल परिसर में भरान करने के नाम पर डाली जा रही है। जबकि नहर सफाई करने को न तो मनरेगा से बजट है ओर न ही सिंचाई विभाग की ओर से कोई आदेश है। सिंचाई नहर से गंध भरी कीचड़ स्कूल परिसर में डालने से बच्चे व अध्यापक परेशान हैं। वहीं कीचड़ से उठ रही दुर्गंध के कारण बच्चों का पढ़ाई करना दुश्वार सा हो गया है तो वहीं बच्चे मध्यान्ह भोजन भी नहीं कर पा रहे हैं। अभिभावकों व बच्चों को बीमार होने का भय सता रहा है। जबकि इन दिनों डेंगू का प्रकोप भी तेजी से फ़ैल रहा है। वहीं मौके पर मिले महिला ग्राम प्रधान के ससुर सलामत हुसैन ने कहा कि स्कूल में मनरेगा के तहत भरान होना है। नहर भी गंदगी से पटी हुई थी। इसलिए नहर की सफाई करके उससे निकली मिट्टी कूड़ा से स्कूल में भरान कराया जा रहा है इसके ऊपर से मिट्टी डलवा दी जायेगी। वहीं सिंचाई विभाग के क्षेत्रीय अधीक्षण अभियंता हरीश चंद्र भदोला ने बताया कि नहर की सफाई न तो मनरेगा से कराई जा रही और न ही विभाग द्वारा कोई आदेश दिया है। बिन अनुमति के सफाई कराई जा रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

इनसेट=

स्कूल परिसर में मनरेगा से भरान कार्य होना है कितने का बजट है पता नहीं, शनिवार की सुबह जब स्कूल पहुंचे तो परिसर में नहर से निकली गंदगी पड़ी थी। प्रधान को डालने से मना कर दिया गया था। रविवार को पता चला कि फिर कीचड़ डाली जा रही है। इस विषय में प्रधानाध्यापक ही बता पाएंगे। प्रधानाध्यापक से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नहीं लग सका।

योगेन्द्र कुमार, शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर।

इनसेट=

मामला संज्ञान में नहीं है, नहर से कीचड़ व गंदगी निकालकर स्कूल परिसर में डाली जा रही है गलत है। इसकी जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

-अभय प्रताप सिंह, एसडीएम काशीपुर।

इनसेट=

विद्यालय में भरान किस मद या योजना से होना है पता किया जाएगा। स्कूल परिसर में कीचड़ या गंदगी डालना सही नहीं है। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

-आरएस नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर।