श्री गुरुनानक देव की जयंती पर आज निकाली जाएगी शोभायात्रा
देहरादून। श्री गुरुनानक देव की जयंती पर शोभायात्रा के दौरान यातायात के लिए रूट डायवर्ट रहेगा। गुरुद्वारा पटेलनगर से सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, गांधी रोड़, दर्शनलाल चौक, पल्टनबाजार, दर्शनी गेट, गुरुसिंह सभा आढ़त बाजार। गुरुद्वारा पटेलनगर से शोभायात्रा के मुख्य मार्ग पर पहुंचने पर पटेलनगर मंडी व लालपुल से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को कमला पैलेस की ओर डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा के मातावाला बाग से सहारनपुर चौक के मध्य पहुंचने पर बल्लीवाला से सहारनपुर चौक आने वाले यातायात को कमला पैलेस, बल्लूपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा के आढ़त बाजार व प्रिंस चौक के बीच पहुंचने पर पटेलनगर मंडी,लालपुल व बल्लीवाला से कोई भी ट्रैफिक सहारनपुर चौक प्रिंस चौक की ओर नही जायेगा। शोभायात्रा के प्रिंस चौक पास करने पर पटेलनगर मंडी,लालपुल व बल्लीवाला से यातायात को सामान्य किया जायेगा व सीएमआई से प्रिंस चौक तहसील चौक जाने वाले वाहनो को एमकेपी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा के तहसील चौक पहुंचने पर प्रिंस चौक से दर्शनलाल की ओर जाने वाले यातायात को द्रोण कट से दून चौक होते हुए भेजा जाएगा। शोभायात्रा के दर्शनलाल चौक व घंटाघर के मध्य होने पर बुद्धा चौक से घंटाघर जाने वाले यातायात को लैंसडॉन चौक की ओर भेजा जायेगा, व तहसील चौक से घंटाघर जाने वाले वाहनो को दर्शनलाल चौक से लैंसडॉन चौक की ओर भेजा जाएगा। शोभायात्रा के घंटाघर से पल्टन बाजार में पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी डायवर्ट स्थलो से यातायात को सामान्य किया जाएगा। शोभायात्रा के दर्शनी गेट से आढ़त बाजार गुरुद्वारा पहुंचने पर सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक जाने वाले यातायात को शोभायात्रा के साथ साथ रोककर दाहिनी ओर से भेजा जाएगा।