ढ़ाई फीट के अजीम मंसूरी की दुआं कबूल शादी आज

0
401

कैराना। नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी अजीम मंसूरी अपने निकाह को लेकर मुख्यमंत्री, कोतवाली पुलिस व महिला थाना शामली आदि जगहों पर गुहार लगा कर खूब सुर्ख़ियों में रहा है। आखिर आज 2.5 फीट के मंसूरी साहब के निकाह की दुआ एवं तमन्ना कबूल हो गई है। बुधवार की प्रातः 9 बजे हाजी सलीम अपने पौत्र अजीम मंसूरी के सिर पर सेहरा सजा कर हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी 3.2 फीट कद की बुशरा के साथ निकहा कराने के लिए लगभग दो दर्जन की संख्या में बरातियों संग रवाना हो गए है।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।