देहरादून 26 अक्टूबर। दलीप सिह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड एवं फरार चल रहे वाँछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग 02 पुलिस टीमें गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए अभियुक्त अनवर उर्फ समीर पुत्र अख्तर निवासी गन्देवडा थाना छुटमलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष, 5000/- रु0 के ईनामी गैंगस्टर अपराधी को उसके मस्कन गन्देवडा उपरोक्त से गिरफ्तार किया गया जो कि लम्बे समय से गैंगस्टर एक्ट के मामले मे फरार चल रहा था। इसके विरुद्व थाना पटेलनगर मे गैंगस्टर व अन्य संगीन अपराधो के विभिन्न मामले दर्ज थे जिसके क्रम मे उक्त अभियुक्त को थाना पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
– अनवर उर्फ समीर पुत्र अख्तर निवासी गन्देवडा थाना छुटमलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष ।
*पुलिस टीम-*
1-श्री सूर्यभूषण नेगी-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-श्री मोहन सिह – व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता- उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6-कानि0 कैलाश पंवार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
7-कानि0 रवि शंकर झा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून