27 सालो बाद अमावस्या पर नहीं हुई दीपावली , सूर्य ग्रहण के चलते बंद रहे मंदिर।

0
282

महाभारत काल में लगा था अमावस्या पर सूर्यग्रहण।

देहरादून 25अक्टूबर। अमावस्या पर सूर्यग्रहण के कारण 25 अक्तूबर को कोई उत्सव नहीं मनाया गया, जबकि हर साल ये दिन दीपावली उत्सव के रूप में मनाया जाता था करीब 27 साल बाद अमावस्या पर सूर्यग्रहण भारत सहित दुनिया में देखा गया। उत्तराखंड में हरिद्वार में करीब बीस दिनों से बंद माँ गंगा में भारी संख्या में आस्था की डुबकी लगाते हुए देश दुनिया के श्रदालु पहुंचे शाम को माँ गंगा की आरती में काफी संख्या में पूजा अर्चना करते हुए लोगो की भीड़ उमड़ी।
बाबा केदारनाथ धाम बदीनाथ गंगोत्री यमनोत्री सहित बड़े मंदिरो में सूर्यग्रहण के चलते कपाट बंद रहे जो सूर्यग्रहण ख़त्म होने के बाद शाम को पूजना आरती के साथ खोले गए बड़ी संख्या में बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा में लोगो की भीड़ केदार नगरी में पहुंची है श्री बदरीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम सहित चारधाम के छोटे बड़े मंदिर आज सूर्यग्रहण के दौरान बंद रहे।