देहरादून 22 अक्टूबर। अग्रवाल समाज की बैठक आज मुख्यालय में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 24 अक्टूबर को दीपावली के पावन पर्व पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सम्मुख 1100 दीपक जलाएं जायेंगे, यह दीपदान भारत के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किए जायेंगे।
अग्रवाल समाज के महामंत्री फतेह चंद गर्ग व संजय कुमार गर्ग ने बताया कि 24 अक्टूबर बड़ी दीपावली की पावन तिथि को अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड (अग्रवाल भवन) में विराजमान महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सम्मुख संध्या काल में सभी अग्र बंधु एकत्र होंगे जहां महाराजा जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया जाएगा, और इसी के साथ देश के अमर शहीदों व उत्तराखंड राज्य के शहीदों की याद में 1100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे । दीपकों की व्यवस्था अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा की जाएगी और इसी के साथ विश्व कल्याण,देश व प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की जाएगी । इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल,महामंत्री फतेहचंद गर्ग व संजय कुमार गर्ग, अनुराग अग्रवाल सतीश कंसल, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, आरसी गर्ग, दीपक शरण अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।