एसएसपी ने वीडियो संदेश द्वारा नागरिकों से सहयोग एवम सावधानी बरतने की अपील के साथ दी शुभकामनाएं।

0
244

देहरादून 22अक्टूबर। दिपावली के शुभ अवसर पर राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने शहर वासियो से विडियो संदेश के जरिये अपील की और देहरादून वासियो से सुरक्षित दिपावली मनाने का सुझाव दिया साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों साइबर ठगी से बचने के लिए भी सावधानी बरतने,पटाखे जलते समय सुरक्षा,बाजार में यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की भी अपील की,उन्होंने बताया कि शहर में ट्रैफिक जाम से बचाने को नए प्लान पर काम की गया है,कई जगह फ्री पार्किंग बनाई गई है,अपने वहां नियत स्थान पर ही खड़ा करे। ऑन लाइन खरीददारी की आड़ में साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं,ऑन लाइन भुगतान करते समय सावधानी बरते,कही ऐसा ना हो की आपका खाता ऑन लाइन ठगी का शिकार हो जाए। उन्होंने सभी नागरिकों को दीपावली धनतेरस भैयादूज की शुभकामनाऐ प्रेषित की और जनता से दिवाली का त्योहार शांति और सद्भाव पूर्वक मनाए। और कानून

व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में सहयोग मांगा।