
शामली,कैराना। वर्ष 2018 के धोखाधड़ी के मुकदमे में आरोप-पत्र तामील कराने के लिए कोर्ट में समाजवादी पार्टी विधायक नाहिद हसन की कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी कराई गई। चित्रकूट जेल से पेशी पर कैराना पहुंचे विधायक नाहिद हसन को देख समर्थकों ने नारेबाजी की। इस दौरान नाहिद ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा हैं। जल्द ही उन्हें इंसाफ मिलेगा। पेशी के बाद विधायक को कड़ी सुरक्षा के बीच बंदी रक्षक गाड़ी में चित्रकूट जेल भेजा गया।
वर्ष 2018 में कैराना कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी मोहम्मद अली ने सपा विधायक नाहिद हसन, उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, महमूद, अरशद, इरफान, नौशाद व कय्यूम सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420, 379, 427, 504, 506, 406, 457, 380, 352, 323 व 120बी के तहत कैराना कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। गैंगेस्टर एक्ट व अमानत में खयानत के दो मुकदमों में सपा विधायक नाहिद हसन चित्रकूट जेल में बंद हैं।
उक्त मुकदमें में कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में विधायक नाहिद हसन के खिलाफ आरोप-पत्र बनाए गए। कोर्ट की ओर से आरोप-पत्र तामील कराने के लिए विधायक को तलब किया गया था।
बृहस्पतिवार सुबह चित्रकूट जेल से बंदी रक्षक गाड़ी विधायक नाहिद हसन को कड़ी सुरक्षा के बीच कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में लेकर पहुंची। जहां पर स्थानीय पुलिस व पीएसी के जवानों ने विधायक की बंदी रक्षक गाड़ी को सुरक्षा घेरे में ले लिया। कचहरी में मौजूद सपा विधायक के हजारों समर्थकों की भीड़ मौजूद रहीं। पुलिस ने बंदी रक्षक गाड़ी से विधायक नाहिद हसन को उतारकर कोर्ट में पेश किया। विधायक नाहिद हसन कोर्ट के अंदर करीब आधा घंटे रुके। जिसके बाद अपने स्थानीय अधिवक्ताओं की मौजूदगी में आरोप-पत्रों की फाइलों पर हस्ताक्षर करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक को बंदी रक्षक गाड़ी से ही चित्रकूट जेल के लिए रवाना किया गया।
—
इनसेट
भाई विधायक के पहुंचने से पहले पहुंची इकरा हसन
चित्रकूट जेल से कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी पर आने की सूचना पाकर विधायक की छोटी बहन इकरा हसन अपने अधिवक्ताओं के साथ कचहरी में पहुंची। जहां पर इकरा हसन भी पेशी के दौरान अपने भाई विधायक नाहिद हसन के आसपास ही मौजूद रही।
—
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को जमानत देने के दिए थे आदेश
बुधवार को अमानत में खयानत के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट में विधायक नाहिद हसन की जमानत के लिए सुनवाई हुई थी। जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने विधायक नाहिद हसन के स्वास्थ्य व अन्य कारणों का हवाला देते हुए ट्रायल कोर्ट को उक्त मुकदमे में जमानत देने के आदेश दिए थे। शाम होते-होते सोशल मीडिया पर विधायक नाहिद हसन के कैराना कोर्ट में आने की सूचना फैल गई।
—
समर्थकों ने लगाए नाहिद हसन जिंदाबाद के नारे

9 माह से सपा विधायक नाहिद हसन जेल में बंद हैं। अचानक उनकी कैराना स्थित कोर्ट में पेशी की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसके बाद उनके समर्थकों ने नाहिद हसन के कैराना न आने के मैसेज वायरल किए, ताकि विधायक के आने के दौरान अधिक भीड़ ने उमड़ सकें, लेकिन उनके करीबी कुछ समर्थकों को विधायक के आने की सटीक सूचना थी। जिसके तहत सुबह 7 बजे से ही कचहरी में उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था। विधायक नाहिद हसन के कचहरी में पहुंचते ही नाहिद हसन जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
—
बंदी रक्षक गाड़ी में भावुक हुए नाहिद हसन

2022 विधानसभा का चुनाव विधायक नाहिद हसन ने जेल में रहते हुए लड़ा और निर्णायक जीत हासिल की, लेकिन अपनी विधानसभा की जनता से करीब 9 माह से अधिक समय से वें दूर हैं और जेल में अपना समय व्यतीत कर रहें हैं। अचानक उनकी एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई और वें अपनी जन्म व कर्म भूमि कैराना पहुंचे। जिसके बाद बंदी रक्षक गाड़ी में विधायक नाहिद हसन कचहरी में पहुंचे तो अपने समर्थकों का जोश देखकर भावुक हो गए। कोर्ट में पेशी के बाद जैसे ही नाहिद हसन को पुलिसकर्मियों ने बंदी रक्षक गाड़ी में बैठने के लिए कहा तभी नाहिद हसन बंदी रक्षक गाड़ी में चढ़कर एक सीट पर बैठ गए। जिसके पास समर्थकों का हुजूम व नारेबाजी सुन नाहिद हसन बंदी रक्षक गाड़ी की जालियों से बहार देखते रहें और कुछ पल के लिए नाहिद हसन नीचे नजर कर देखने लगे और उनकी आंखें भर आईं। इस दौरान समर्थकों ने नाहिद हसन संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। जैसे नारे लगाए। धीरे-धीरे बंदी रक्षक गाड़ी कोर्ट परिसर के सामने से उनको लेकर कांधला के रास्ते चित्रकूट के लिए रवाना हो गई।
—
नाहिद बेटे हिम्मत ना हारए सच की जीत होंगी

करीब आधा घंटा कोर्ट में पेशी के बाद जैसे ही विधायक नाहिद हसन बंदी रक्षक गाड़ी में बैठकर जाने लगे। तभी गाड़ी की लोहे की बारिक जालियो से नाहिद हसन अपने समर्थकों को निहार रहें। विधायक ने हाथ उठाकर उनका हौसला बढ़ाया। इसी दौरान नाहिद को बुजुर्ग समर्थकों ने कहा कि बेटे नाहिद हसन हिम्मत ना हारए। सच की जीत होंगी। तुझे जीदारी से काम लेना होगा।
—
नाहिद ने कहा न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
9 माह से गैंगस्टर एक्ट एवं अमानत में खयानत के मुकदमो में जेल में बंद विधायक नाहिद हसन पेशी पर पहुंचे। पेशी के बाद नाहिद ने मीडिया को अपना स्टेटमेंट दिया। जिसमें उन्होंने इंग्लिश में बोलते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा हैं उन्हें जल्द ही इंसाफ मिलेगा।
—
विधायक के फोटो वीडियो बनाने के लिए पुलिस रोकती रही
जैसे ही विधायक नाहिद हसन पेशी के बाद बंदी रक्षक गाड़ी की ओर जाने लगे। तभी मीडिया कर्मियों द्वारा कैमरे व मोबाइलों से उनकी वीडियो और फोटो बनाने शुरू किए। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस व पीएसी के जवानों ने कहा कि ऐसा मत करें। विधायक जी जुडिशयल कस्टडी में हैं। जुडिशयल कस्टडी में फोटो व वीडियो बनाने की परमिशन नहीं हैं।
—
सुबह से जुटे हुए थे विधायक नाहिद हसन समर्थक
लोकप्रिय विधायक नाहिद हसन के एक बार दीदार करने को समर्थक बेचैन नजर आए। बृहस्पतिवार सुबह से ही तहसील के रास्ते एवं कचहरी के रास्ते समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था। हर कोई एक दूसरे से विधायक के आने के बारे में पूछताछ करता नजर आया।
—
सिर पर हाथ रख दिया आशीर्वाद
सुबह करीब साढ़े 11 बजे बंदी रक्षक गाड़ी विधायक नाहिद हसन को लेकर कचहरी पहुंची। इस दौरान बंदी रक्षक गाड़ी से उतरने के बाद नाहिद हसन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के घेरे में कोर्ट की ओर बढ़े तो रास्ते में मिले बुजुर्ग समर्थकों ने नाहिद हसन के सिर पर हाथ रखकर उनको ढांढस बंधाया तथा अपना आशीर्वाद दिया।
—
नाहिद ने सब समर्थकों को हंसकर सलाम किया
पेशी पर पहुंचे विधायक नाहिद हसन जैसे ही बंदी रक्षक गाड़ी से उतरे तभी कचहरी परिसर में उनके समर्थकों का हुजूम मौजूद मिला। जिसके बाद उन्होंने सभी से हाथ हिलाकर एवं हाथ जोड़कर हंसकर सलाम किया और कोर्ट की ओर आगे बढ़ गए।
—
बंदी रक्षक सफेद गाड़ी में आए विधायक
लग्जरी गाड़ी एवं में खुशहाल जीवन जीने वाले तीसरी बार के विधायक नाहिद हसन जब अपनी पेशी पर आए तो चित्रकूट जेल से उनको 2/2 साइज की एक सफेद रंग की बंदी रक्षक गाड़ी में लाया गया। उसी गाड़ी में ही विधायक नाहिद हसन पेशी के बाद खुद चढ़कर एकांत में खाली एक सीट पर बैठ गए।
—
भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बहाने पड़े पसीने
9 माह से अपनी जनता के बीच से दूर जनपद चित्रकूट की जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन को एक बार दीदार करने के लिए उनके समर्थक टकटकी लगाए रहें। विधायक नाहिद हसन के पहुंचने के बाद उनकी गाड़ी के आसपास उनके हजारों समर्थकों का हुजूम मौजूद रहा। वहीं विधायक की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क रहीं। विधायक नाहिद हसन जैसे ही बंदी रक्षक गाड़ी में बैठे तभी उनके समर्थकों का हुजूम उमड पड़ा। पुलिस के द्वारा भीड़ को पीछे हटाने के लिए पसीने बहाने पड़े। बंधी रक्षक गाड़ी के पीछे उसके समर्थक चलते रहे।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।